जनपद का बढ़ाने को मान-सम्मान,गोमती मित्र करते हैं स्वच्छता श्रमदान।
गोमती मित्र मंडल का गठन नौ वर्ष पूर्व उन विपरीत परिस्थितियों में जब लोग स्वच्छता को व्यक्तिगत रूप में ना तरजीह देते थे,,ना ही खुद साफ सफाई को सामने आते थे हुआ था,, लेकिन आज न केवल गोमती मित्रों की पहचान स्वच्छता दूत के रूप में हुई है बल्कि जनपद वासी भी स्वच्छता के प्रति खासे जागरूक हुए हैं और यही गोमती मित्र मंडल परिवार की सफलता है,,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह एवं मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी कहते हैं कि हर रविवार होने वाला साप्ताहिक श्रमदान केवल साफ-सफाई तक ना सीमित होकर लोगों को जागरूक करने के लिए भी आयोजित किया जाता है,,आरती भी उसी का एक प्रयास है कहते हैं दिनकर सिंह,,दस जनवरी का साप्ताहिक श्रमदान सीता कुंड धाम पर साफ सफाई एवं माँ गोमती की महाआरती की व्यवस्था के बाद संपन्न हुआ,, श्रमदान में संत कुमार प्रधान,राजेश पाठक,अजय प्रताप सिंह,सुनील कसौंधन, ओमप्रकाश कसौंधन, अजय वर्मा,दाऊजी,सोनू सिंह,,अजीत शर्मा,प्रिंस सिंह,अनुज,जयनाथ,आदित्य,महेश,अमित,वासु,अभय आदि उपस्थित रहे।।