फांसी लगाकर युवती ने दी जान , पुलिस ने लाश को लिया कब्जे में।
मामला सुल्तानपुर जनपद के बल्दीराय थाना क्षेत्र के ग्राम भवानी का पुरवा का।
सुल्तानपुर जनपद के थाना बल्दीराय क्षेत्र के भवानी का पुरवा अतानगर में अज्ञात कारणों से ही घर में ही युवती ने फांसी लगाकर दे दी जान । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है और लाश को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि उसी ने आत्महत्या की गई है या युवती की हत्या की गई है ॽ मृतक युवती का नाम शमा बानो पुत्री शमशुद्दीन उम्र करीब 18 वर्ष निवासी भवानी का पुरवा अता नगर थाना बल्दीराय सुलतानपुर है।