दोस्तपुर के बस्तीपुर ग्राम में चकरोड पर अवैध निर्माण कर रहे निर्माणकर्ता पर लेखपाल ने दर्ज कराई एफ. आई. आर.।
पीड़ित की शिकायत पर जांच करने पहुंची राजस्व टीम और पुलिस बल।
पीड़ित ने एसडीएम कादीपुर को शिकायती पत्र देकर किया था कार्रवाई की मांग।
पीड़ित द्वारा दिया गया शिकायती पत्र।
लेखपाल राम जीत, लेखपाल राम यज्ञ यादव लेखपाल श्याम लाल गुप्ता और राजस्व निरीक्षक सत्य कुमार बरनवाल समेत दोस्तपुर पुलिस फोर्स पहुंची मौका ए स्थल की जांच करने।
राजस्व टीम द्वारा स्पॉट सर्वे करने के बाद इसकी रिपोर्ट एसडीएम कादीपुर के समक्ष प्रस्तुत की गई।
राजस्व टीम द्वारा रोकने के बाद भी फिरतू पुत्र राम अवध द्वारा जबरदस्ती निर्माण करने पर लेखपाल ने दोस्त पुर थाने में दर्ज कराई एफ. आई. आर.।
जांंच करने पहुंची राजस्व टीम और स्पाट सर्वे की रिपोर्ट।
मामला सुल्तानपुर जनपद के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बस्तीपुर पहाड़पुर का है। जहां फिरतू पुत्र राम अवध द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा था जिस पर रमाशंकर पुत्र प्रगाश द्वारा आपत्ति जताकर एसडीएम कादीपुर को शिकायती पत्र देकर चकरोड में हो रहे निर्माण कार्य को रोकने की मांग की गई थी जिस पर उप जिलाधिकारी कादीपुर महेंद्र सिंह द्वारा लेखपाल राम जी और कानूनगो सत्य कुमार बरनवाल को जांच करने के आदेश दिए।
लेखपाल द्वारा दोस्तपुर पुलिस को दिया गया प्रार्थना पत्र।
जिस पर लेखपाल और कानूनगो जब मौका स्थल पर जांच करने पहुंचे तो चकरोड में कुछ हिस्सा निर्माण करते पाया गया जिस पर तत्काल रोक लगा दी गई लेकिन उसके बाद भी फिरतू द्वारा निर्माण कार्य जारी रखा गया जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा पुनः एसडीएम कादीपुर को सूचना दी गई तो लेखपाल कानूनगो और दोस्त पुर पुलिस फोर्स मौका स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रोकने का निर्देश दिया लेकिन निर्माण करता फिर तू द्वारा जबरदस्ती निर्माण कार्य जारी रखा गया ।
जिस पर लेखपाल रामजीत में दोस्तपुर थाने में फिरतू पुत्र राम अवध पर लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत एफ. आई. आर. दर्ज कराई है।