नोएडा: नोएडा के एसीपी 2 रजनीश कुमार अपने कर्तव्यों के प्रति कभी भी लापरवाही नही बरतते। चाहे फरियादियों की फरियाद सुनने की बात हो या फिर त्वारित कार्रवाई की बात अगर एसपी रजनीश कुमार तक कोई बात पहुंचती है तो वह तुरंत उसका निराकरण करने में जुट जाते हैं। अपनी ड्यूटी निभाने के क्रम में वह पीड़ितों की निजी स्तर पर मदद करते हैं और उनका प्रयास रहता है कि कम से कम समय में पीड़ित को न्याय मिल सके।
एसीपी रजनीश कुमार अपने क्षेत्र में अक्सर भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाते रहते हैं। ताजा मामले में एसीपी रजनीश द्वारा सेक्टर 11 और सेक्टर 12 में भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। इस दौरान एसपी रजनीश लोगों से बात करते नजर आए और लोगों को इस बात का एहसास दिलाया कि पुलिस उनके साथ हमेसा है। साथ ही उन्होंने मार्केट में भ्रमण की कानून व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित पुलिस विभाग के साथियों को नागिरिकों की सुरक्षा से जुड़े दिशा निर्देश भी दिए।
When it comes to security including women safety police always tries to have some toactive approach . Today in Sec 11 ,12 did massive Petrolling to check markets, parks . pic.twitter.com/772PNaUvXQ
— Rajaneesh, ACP Noida -2 (@coprajaneesh) October 7, 2020