महताब अहमद की रिपोर्ट
सुरक्षित ज़मीन पर अवैध कब्जा करने वाले पर प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए मौके पर से 28 बीघे कब्जा हटवा दिया है।
जानकारी के अनुसार ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत गांव फुलकी बाग मजरे सवैया हसन में 28 बीघे तालाब पर तहसील प्रशासन द्वारा अवैध कब्जे को पुलिस बल के साथ हटा दिया गया।
इस बात की जानकारी देते हुए उप जिला अधिकारी केशव नाथ गुप्ता ने बताया की सवैया हसन में तालाब की जमीन पर अवैध आरोपी युवक द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया गया था। वहीं जांच के दौरान पाया गया कि तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है जिसको पुलिस बल के साथ सोमवार को तालाब की जमीन से कब्जा हटा दिया गया। इस अवसर पर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रही।
इस अवसर पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो व हल्का लेखपाल मौजूद रहे अवैध कब्जेदार अजय कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है। इस बात की पुष्टि करते हुए कोतवाल पंकज तिवारी ने बताया कि हल्का लेखपाल की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।