अमेठी (आदित्य कुमार): जिले की शिवरतनगंज गंज थाने में इन दिनों पुलिसकर्मी गुंडई पर उतारू हो गए हैं। यहां बिना किसी कारण किसी को भी थाने में लाकर मारा पीटा जाता है।
ताजा मामले में शिवरतनगंज थाने में तैनात दारोगा उपेंद्र सिंह द्वारा खाकी की आड़ में गुंडई की गई है। दरअसल ग्रामसभा गढ़ी महावल में नया मामला आया प्रकाश में जिसमें बताया जा रहा है। नामजद ज़मीन पर खड़ंजा लगाने को लेकर विवाद हुआ है।
जब इस मामले की जानकारी शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के ( *हल्का दरोगा उपेंद्र सिंह* ) को पता चला तो उन्होंने रात्रि मे आशीष कुमार शुक्ला निवासी ग्राम पूरे गढ़ी महावल को रात्रि में हिरासत में लिया और थाने लेकर आये। यहां रात्रि में आशीष को जमकर पीटा गया। दूसरी तरफ आशीष के घर वाले पूरी रात यहां वहां आशीष को ढूढ़ते रहे।
वहीं पुलिस की चंगुल से छूटने के बाद आशीष शुक्ला का बस इतना कहना है की खड़ंजा ग्राम समाज की भूमि पर लगाया जाए नाकि हामरे बाग़ में।
जब इस मामले की जानकारी समाज के लोगो को हुई तब सभी लोगो ने थाने पर जाके थाना परिसर में धरने पर बैठ गए धरने पर सुबह 6 बजे से लेकर 10:30 तक सभी लोग जमे रहे। उसके बाद दरोगा व थाना इंचार्ज ने मुलाकात की मुलाकात करने के तुरन्त बाद थाना इंचार्ज द्वारा आदेश दिया गया कि लेखपाल की टीम द्वारा नपाई का कार्य ग्राम मे तत्काल प्रभाव से किया जाए।