सुल्तानपुर/बल्दीराय: जिले की बल्दीराय थाने की पुलिस ने रेप के एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी पर नाबालिग से रेप करने का आरोप था वह काफी समय से फरार चल रहा था। आरोपी की पहचान करमजीत यादव निवासी रामनगर थाना बल्दीराय, जिला सुल्तानपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना-बल्दीराय पुलिस द्वारा मु0अ0सं025/20 धारा-376भा0द0वि0 व 3/4पास्को एक्ट में एक नफर वांछित बाल अपचारी करमजीत यादव पुत्र जितेन्द्र कुमार यादव निवासी-रामनगर,थाना-बल्दीराय,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया। @Uppolice @dgpup @adgzonelucknow @igrangeayodhya pic.twitter.com/Jgppv3y6L9
— Sultanpur Police (@PROCell19) June 10, 2020