सुल्तानपुर/कोतवाली नगर (खबर4इंडिया): कोतवाली नगर थाने की पुलिस के हाथ उस समय सफलता लगी जब उसकी गिरफ्त में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त एक बदमाश चढ़ा। आरोपी की पहचान सोनू निषाद के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ पुलिस को काफी समय से शिकायतें मिल रही थी।
पुलिस द्वारा जारी किया गया स्टेटमेंट
थाना-कोतवाली नगर द्वारा एक नफर अभियुक्त सोनू निषाद पुत्र राम सबद निवासी-वल्लीपुर,जनपद-सुलतानपुर को मय 15लीटर कच्ची शराब के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.सं.-368/2. धारा-6.EX ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।